किस भारतीय खिलाड़ी ने पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास की घोषणा की है? Kis Bhartiya Khiladi ne Peris Olympic ke bad Sanyas ki ghoshana ki hai
प्रश्न 1.किस भारतीय खिलाड़ी ने पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास की घोषणा की है?
पीआर श्रीजेश
अचंत शरत कमल
सही उत्तर है: पीआर श्रीजेश
द वॉल’ नाम से लोकप्रिय भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। 36 साल के वेटरन गोलकीपर श्रीजेश ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस तरह पेरिस गेम्स उनके 18 साल के करियर के आखिरी गेम होंगे। उन्होंने पूरे करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए कुछ ऐतिहासिक क्षणों में अहम भूमिका निभाई थी।
श्रीजेश ने 328 मुकाबले खेले। उन्होंने तीन ओलिंपिक में हिस्सा लिया। 26 जुलाई से होने वाले पेरिस गेम्स उनका चौथा ओलिंपिक होगा। वे कई बार कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे। श्रीजेश टोक्यो गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
श्रीजेश ने 2006 में साउथ एशियन गेम्स से डेब्यू किया। वे 2014 एशियन गेम्स की चैम्पियन, 2018 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, 2018 की एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 की पुरुष सीरीज फाइनल्स जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।
प्रश्न 2. इमरान मामले में कितने जजों की नियुक्ति होगी?
4
2
सही उत्तर : 4
इसके अलावा अमेजन क्विज के उत्तर के लिंक भी नीचे दिए गए हैं । अमेजन क्विज खेलकर भी आप ईनाम जीत सकते हैं :-
- Also See : Amazon Movie Quiz Answers.
- Also See : Amazon Special Edition Spin win Quiz Answer
- Also See : Dainik Bhaskar Family Quiz Answer (Every Sunday)
- Also See : In which country would you find the pyramids of Giza?
- Also See : Amazon Special Edition Quiz Answers
- Also See : Amazon Special Edition Jackpot Quiz Answer