यदि आप Top 10 questions about solar system with answers, questions about solar system with answers खोज रहे है तो आप सही Website पर हैं । इस आर्टिकल में अपने पाठकों के लिए solar system से संबंधित Top 10 questions about solar system with answers in hindi की श्रृंखला में प्रथम सीरीज प्रकाशित किया जा रहा है । आशा करता हॅूं कि आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होगा ।
Top 10 questions about solar system with answers in hindi
प्रश्न 1# सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
(a) गैलीलियो
(b) जे. एल. बेयर्ड
(c) कोपरनिकस
(d) केप्लर
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (c) कोपरनिकस
प्रश्न 2# सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्रग्रह
(d) पुच्छल तारा
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) ग्रह
प्रश्न 3# किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) क्षुद्र ग्रह
(d) सौर तारा
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (b) उपग्रह
प्रश्न 4# ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) न्यूटन
(b) केप्लर
(c) कॉपरनिकस
(d) गैलीलियो
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (b) केप्लर
प्रश्न 5# सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) ग्यारह
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) आठ
प्रश्न 6# सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) बुध, शुक, पृथ्वी, मंगल
प्रश्न 7# पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(a) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति
(b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
(c) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति
(d) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
प्रश्न 8# आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है
(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(बी) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र
(डी) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
प्रश्न 9# निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है?
(ए) क्षुद्रग्रह
(बी) धूमकेतु
(सी) ग्रह
(d) नीहारिका
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (d) नीहारिका
प्रश्न 10# पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 4
(2)5
(b) 6
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (b) 4
प्रश्न 11# निम्नलिखित में से किन दो ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं?.
(a) बुध और शुक
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) अरुण और वरुण
(d) शुक और अरुण
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (d) शुक और अरुण
प्रश्न 12# सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) सूर्य को
(b) पृथ्वी को
(c) बृहस्पति की
(d) शनि को
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) सूर्य को
प्रश्न 13# ब्रह्मण्ड में विस्फोटी तारा’ कहलाती है?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) कुष्पक
(d) अभिनव तारा
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (d) अभिनव तारा
प्रश्न 14# वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों और घूमती है, थे-
(a) न्यूटन
(b) डाल्टन
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (c) कोपरनिकस
प्रश्न 15# निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे ?
(a) सूर्य
(d) शनि
(b) मगल
(c) शुक्र
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) सूर्य
Top 51 New GK Questions in Hindi
प्रश्न 16# सूर्य के संगठन में सहायक गैस है
(a) ऑक्सीजन और CO2
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीडियम और नाइट्रोजन
(d ) हाइड्रोजन और हीलियम
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (d ) हाइड्रोजन और हीलियम
प्रश्न 17# सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?
(a) समतापमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) स्थलमंडल
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (b) प्रकाशमंडल
प्रश्न 18# सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है?
(a) अधोमंडल
(b) प्रकाशमंडल
(c) वर्णमंडल
(d) समतापमंड
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (c) वर्णमंडल
प्रश्न 19# सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्योंकि
(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है
(c) यह पूर्व में स्थित है
(d) इनमें से सभी
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है
Current List of Cabinet Ministers of India 2024 of 18th Lok Sabha
प्रश्न 20# नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है?
(a) 21 मार्च
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 दिसम्बर
इस प्रश्न का सही उत्तर है : (c) 21 जून