Top 51 GK Questions in hindi : AnswerDelta.com अपने पाठको के लिए Top 51 New GK Questions in hindi with answers, New GK Questions in hindi and answers को संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है । यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे, बिहार दरोगा, यूपी दरोगा, बीपीएससी, कौन बनेगा करोड़पति(KBC) आदि लिए उपयोगी है । इस आर्टिकल में सभी प्रश्नों का उत्तर विवरण सहित दिया गया है जो कि आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होगा ।
Top 51 New GK Questions in Hindi – सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी जैसे रेलवे, यूपी दरोगा, बिहार दरोगा, बीपीएससी
1. लोकसभा का बैठक किस प्रकार अंत किया जा सकता है :
a. स्थगन द्वारा
b. सत्रावसान द्वारा
c. भंग द्वारा
d. इनमें से सभी
सही उत्तर : इनमें से सभी
• लोकसभा का बैठक स्थगन द्वारा, सत्रावसान द्वारा, लोकसभा भंग करके अंत किया जा सकता है ।
• भारतीय संविधान के अनुसार सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 तक हो सकती है, जिसमें से 530 सदस्य विभिन्न राज्यों का और 20 सदस्य तक केन्द्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
2. राज्य सभा सदस्य के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए :
a. 35 वर्ष
b. 30 वर्ष
c. 25 वर्ष
d. 18 वर्ष
सही उत्तर : 30 वर्ष
• संविधान के अनुच्छेद 84 के तहत राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए ।
• राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवा-निवृत होते हैं।
3. वाटर गैस एक मिश्रण है :
a. कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन
b. कार्बन डाइआक्साइड और नाइट्रोजन
c. कार्बन डाइआक्साइड और हाइड्रोजन
d. कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन
सही उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन
• वाटर गैस कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण है ।
• इस गैस को कोल गैस के साथ मिलाकर ईंधन के रूप में काम आती है ।
4. चंद्रमा पूथ्वी का एक पूर्ण चक्कर लगाता है :
a. एक दिन में
b. एक साल में
c. एक हफ्ते में
d. एक महीने में
सही उत्तर : एक महीने में
• पृथ्वी का एक पूर्ण चक्कर लगाने में चंद्रमा को लगभग एक माह ( 27 दिन 7 घंटे 43 मिनट तथा 11.47 सेकेंड) का समय लगता है ।
• चंद्रमा का परिक्रमा काल तथा परिभ्रमण काल दोनों सामान होता है ।
• चंद्रमा पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह है ।
5. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है :
a. प्रधानमंत्री
b. लोकसभा अध्यक्ष
c. उपराष्ट्रपति
d. राष्ट्रपति
सही उत्तर : राष्ट्रपति
• संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाने की शक्ति राष्ट्रपति के पास है ।
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद-108 के तहत संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किया गया है।
6. भारत में व्यापारिक केंद्र स्थापित करने वाले पहले यूरोपीयन कौन थे :
a. अंग्रेज
b. फ्रांसीसी
c. पुर्तगाली
d. डच
सही उत्तर : पुर्तगाली
• भारत में व्यापारिक केंद्र स्थापित करने वाले पहले यूरोपीयन पुर्तगाली थे ।
• भारत में पुर्तगालियों का आगमन 17 मई 1498 ई. में हुआ था जब वास्को डी गामा कालीकट के समुद्री तट पर उतरा था ।
• पुर्तगाली व्यापारियों ने भारत में कालीकट, गोवा, दमण व द्वीव एवं हुबली के बंदरगाहों में अपनी व्यापारिक कोठियां स्थापित की थी ।
• पुर्तगालियों की पहली व्यापारिक कोठी 1503 ई. में कोचीन में स्थापित की गई थी ।
7. दल-बदल विधेयक पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे :
a. इंदिरा गांधी
b. राजवी गांधी
c. वी.पी.सिंह
d. मोरारजी देसाई
सही उत्तर : राजवी गांधी
• वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के द्वारा ‘दल बदल विरोधी कानून’ लाया गया था ।
• इसेभारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के अंतर्गत रखा गया है ।
•दल-बदल विधेयक पारित होने के समय देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे
8. ब्रिटिश भारत में सर्वोच्च न्यायलय किसके तहत स्थापित किया गया था :
a. द चार्टर एक्ट आफ 1813
b. द चार्टर एक्ट आफ 1833
c. रेग्युलेटिंग एक्ट आफ 1773
d. पिट्स इंडिया एक्ट आफ 1784
सही उत्तर : रेग्युलेटिंग एक्ट आफ 1773
• रेग्युलेटिंग एक्ट आफ 1773 के प्रावधानों के अंतर्गत 1774 ई. में वारेन हेस्टिंग्स के शासन के समय कलकत्ता में एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी ।
• इसका अधिकार क्षेत्र कलकत्ता तक सीमित था और कलकता में रहने वाले सभी भारतीय और अंग्रेज इसकी परिधि में शामिल थे । लेकिन कलक्तता से बाहर के मामलों की सुनवाई यह शीर्ष न्यायालय तभी करता था जब मामलों के दोनो पक्ष सहमत हों ।
9. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख है :
a. भाग-3
b. भाग-4
c. भाग-2
d. भाग-1
सही उत्तर : भाग-4
• भारतीय संविधान के भाग-4 में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख है ।
• भाग-4 के अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत उल्लेख किया गया है ।
• राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैड के संविधान से लिया गया है ।
• राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत को न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है अर्थात इसे वैधानिक शक्ति प्राप्त नहीं है ।
10. आगरा में मोती मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ :
a. हुमायूं
b. शाहजहां
c. औरंगजेब
d. अकबर
सही उत्तर : शाहजहां
• आगरा स्थित मोती मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां के शासनकाल के दौरान हुआ था ।
• ऐसा माना जाता है कि शाहजहां द्वारा आगरा स्थित मोती मस्जिद का निर्माण शाही अदालत के सदस्यों के लिए किया था ।
• दिल्ली के लाल किले परिसर में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब ने अपनी दूसरी पत्नी नवाब बाई के लिए 1659-1660 से बनावाया था।
11. कविगुरू किन्हें कहा जाता है:
a. हरिवंश राय बच्चन
b. रवींद्रनाथ टैगोर
c. कालीदास
d. सतेन्द्रनाथ टैगोर
सही उत्तर : रवींद्रनाथ टैगोर
• रवींद्रनाथ टैगोर को कविगुरू के नाम से भी जाना जाता है ।
• महात्मा गांधी ने रवींद्रनाथ टैगोर को गुरूदेव की उपाधी प्रदान की थी ।
• जबकि महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधी रवींद्रनाथ टैगोर ने दी थी ।
Also Read : Current List of Cabinet Ministers of India 2024 of 18th Lok Sabha
12. 1773 के विनियमत अधिनियम (Regulating Act) किस गवर्नर जनरल के समय पारित हुआ था :
a. लार्ड डलहौजी
b. लार्ड कार्नवालिस
c. लार्ड बेलेजली
d. वारेन हेस्टिंग्स
सही उत्तर : वारेन हेस्टिंग्स
• 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट के समय भारत का वायसराय वारेन हेस्टिंग्स था ।
• भारत में ईस्ट कंपनी के शासन पर संसदीय नियंत्रण स्थापित किया गया ।
• इस एक्ट के तहत केंद्रीय प्रशासन की नींव रखी गयी ।
• इस एक्ट के द्वारा पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनैतिक कार्यो को मान्यता मिली ।
13. भारत की बुलबुल किसे कहा जाता है :
a. विजयालक्ष्मी पंडित
b. लता मंगेशकर
c. सरोजनी नायडू
d. नूरजहां
सही उत्तर : सरोजनी नायडू
• भारत की बुलबुल सरोजनी नायडू को कहा जाता है ।
• सरोजनी नायडू का पहला कविता संग्रह गोल्डन थ्रैशोल्ड था।
• 1925में कानपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन की पहली भारतीय महिला अध्यक्षा बनीं ।
• भारत की स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद वे उत्तरप्रदेश की पहली राज्यपालबनीं। उन्होंने राज्यपाल पद को स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं अपने को ‘क़ैद कर दिये गये जंगल के पक्षी’ की तरह अनुभव कर रही हूँ।’
• सरोजनी नायडु की सुपुत्री पद्मजा नायडू1942 में “भारत छोड़ो” आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल भेजा गया थातथाआजादी के बाद, वह 1950 में भारतीय संसद के लिए चुने गए थे।
• 1956 में पश्चिम बंगाल के पहली महिला राज्यपाल बनीं थीं ।
• वे रेड क्रॉस से भी जुड़ी थीं और 1971से 1972 तक इंडियन रेड क्रॉस की अध्यक्षता थीं
14. प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया के लेखक कौन है :
a. सरोजिनी नायडु
b. एम. के गांधी
c. जवाहर लाल नेहरू
d. वल्लभ भाई पटेल
सही उत्तर : जवाहर लाल नेहरू
• भारत की खोज (Discovery of India) पुस्तक की रचना जवाहरलाल नेहरू है ।
• इस पुस्क की रचना जवाहर लााल नेहरू ने अपने जेल कारावास के दौरान 1942-46 में भारत के अहमदनगर किले में की थी । इसे1946 में पुस्तक के रूप में प्रकाशित की गई ।
• नेहरू जी ने इस पुस्तक भारत की खोज (Discovery of India) को अंग्रज़ी में लिखा था और बाद में इसे हिंदी तथाअन्य बहुत सारे भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
• इस पुस्तक भारत की खोज में नेहरू जी ने सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर भारत की आज़ादी तक विकसित हुई भारत की बहुविध समृद्ध संस्कृति, धर्म एवंजटिल अतीत को वैज्ञानिक दष्टि से विलक्षण भाषा शैली में बयान किया गयाहै।
• भारत की खोज पुस्तक को क्लासिक का दर्जा प्राप्त है।
15. जब एक वस्तु को दो समानांतर दर्पणों के बीच रखा जाता है तब इसमें बनने वाली छवियों की संख्या होती है :
a. आठ
b. दो
c. बतीस
d. अनगिनत
सही उत्तर : अनगिनत
• दो समानांतर समतल दर्पणों के बीच यदि कोई वस्तु रखा जाता है तो इसमें बनने वाले प्रतिबिंबों की संख्या अनंत होती है, क्योंकि प्रत्येक प्रतिबिंब परावर्तित होकर एक नया प्रतिबिंब बनता है, तथाइस तरह यह क्रम चलता रहता है।
• जब दो समतल दर्पण कोण पर झुके हों तो उनके द्वारा उनके मध्य में रखी वस्तु के बनाए कुल प्रतिबिंबों की संख्या अन्नत होती है।
• प्रतिबिंबों की कुलसंख्या = 360◦/θ – 1 होता हैं।जहाँ θ = दो समतल दर्पण झुकाव से बना कोण हैं।
16. पृथ्वी का जुड़वा ग्रह के रूप में जाना जाता है :
a. मंगल
b. शनि
c. यूरेनस
d. शुक्र
सही उत्तर : शुक्र
• शुक्र ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा ग्रह कहा जाता है , कयोंकि यह घनत्व, आकार और व्यास में पृथ्वी के समान है ।
• इसे सांझ का तारा या भोर का तारा भी कहा जाता है क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखायी पड़ता है ।
• पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह, सबसे चमकीला ग्रह एवं सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है ।
17. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य राजस्थान में कहां अवस्थित है :
a. अलवर
b. भरतपुर
c. सवाईमाधोपुर
d. चिंगलपेट
सही उत्तर : भरतपुर
• केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर में स्थित पक्षी अभ्यारण्य है।
• इसे पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से भी जाना जाता था।
• इस अभ्यारण्य में हजारों की संख्या में सर्दियों के मौसम में साईबेरियन पक्षी सारस आते हैं ।
• केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य को 1985 में ‘विश्व धरोहर’ में शामिल किया गया है ।
• इस पक्षीविहार मेंकेवलादेव (शिव) मंदिर के स्थित होने के कारण इसका नाम केवलादेव रखा गया है ।
18. गीत गोविंद के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे :
a. धर्मपाल
b. देवपाल
c. विजयसेन
d. लक्ष्मणसेन
सही उत्तर : लक्ष्मणसेन
• लक्ष्मणसेन की राज्यसभा में जयदेव, पवनदुत के लेखक धोयी एवं ब्राहमणसर्वस्व के लेखक हलायुद्ध आदि थे ।
• सेनवंश की स्थापना सामंत सेन ने की थी ।
• दानसागर एवं अदभूत सागर नामक ग्रंथ की रचना सेन शासक बल्लारसेन ने की थी ।
• सेनवंश प्रथम राजवंश था जिसने अपना अभिलेख सर्वप्रथम हिंदी में उत्कीर्ण करवाया था ।
19. पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो उसे कहते हैं :
a. विषुवत (Equinox)
b. अयनांत (Solstice)
c. पेरिहिलियन ( Perihelion)
d. एपहिलियन(Aphelion)
सही उत्तर : एपहिलियन(Aphelion)
• पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो एपिहिलयन कहलाता है ।
• उपसौर( Perihelion) – जब पूथ्वी सूर्य के अत्यधिक पास होती है तो उसे उपसौर कहते हैं । उपसौर की स्थिति 3 जनवरी को होता है । इस स्थिति में पूथ्वी और सूर्य के बीच 14.70 करोड़ किलोमीटर है ।
• अपसौर(Aphelian) – जब पृथ्वीसूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है तो उसे अपसौर कहते हैं । अपसौर की स्थिति 4 जुलाई को होती है । इस स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी 15.21 करोड़ किलोमीटर होती है ।
20. हमारे संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 तक किससे संबंधित है :
a. शिक्षा के अधिकार
b. समानता का अधिकार
c. स्वतंत्रता का अधिकार
d. धर्म की स्वतंत्रता
सही उत्तर : धर्म की स्वतंत्रता
• 1931 ई. के कराची अधिवेशन में सरदार पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में मूल अधिकारों की मांग की गई थी । मुल अधिकारों का प्रारूप जवाहरलाल नेहरू ने बनाया था ।
• मूल संविधान में मूल अधिकार का उल्लेख है लेकिन 44 वां संविधान संशोधन 1978 के तहत संपति का अधिकार(अनुच्छेद 19(f)) को हटा दिया गया है ।वर्तमान में मूल अधिकारों की संख्या 6 है जो निम्न है ।
• समता या समानता का अधिकार: अनुच्छेद 14 से 18
• स्वतंत्रता का अधिकार:अनुच्छेद 19 से 22
• शोषण के विरूद्ध अधिकार:अनुच्छेद 23 से 24
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार:अनुच्छेद 25से 28
• संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार:अनुच्छेद 29 से 30
• संवैधानिक उपचारों का अधिकार:अनुच्छेद 32
21. निम्न में से कौन सा गवर्नर जनरल सती प्रथा के निषेध से संबंधित है :
a. लार्ड विलियम बैंटिक
b. लार्ड रिपन
c. लार्ड मिंटो
d. लार्ड विलिंगटन
सही उत्तर : लार्ड विलियम बैंटिक
• राजा राममोहन राय के सहयोग से बेंटिक ने 1829 ई. में सती प्रथा को समाप्त किया था । इस प्रथा के विरूद्ध 1829 में धारा 17 के द्वाराविधवाओं के सती होने को अवैध घोषित कर दिया था ।
• 1833 ई. के चार्टर एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया । इस प्रकार भारत का पहला गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बेंटिक हुआ ।
22. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करते समय महात्मा गांधी ने निम्न में से कौन सा नारा दिया था :
a. करो या मरो
b. दिल्ली चलो
c. पूर्ण स्वराज
d. स्वतंत्र भारत
सही उत्तर : करो या मरो
• 8 अगस्त 1942 की शाम को बम्बई में अखिल भारतीय काँगेस समिति के बम्बई सत्र में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों कोभारत छोड़ो’ एवं भारतीयों के लिए करो या मरो का नारा दिया था ।
23. अगस्त 1946 में डायरेक्ट एक्शन अभियान किसने शुरू किया था :
a. महात्मा गांधी
b. डां. बी. आर. अम्बेडकर
c. मुस्लिम लीग
d. रॉयल इंडियन नेवी
सही उत्तर : मुस्लिम लीग
• मुस्लिम लिग ने 16 अगस्त, 1946 ई. को सीधी अथवा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस मनाया था ।
• सर्वप्रथम प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कलकता में मनाया गया, उस समय बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार थी तथा बंगाल के मुख्यमंत्री शहीद सहरावर्दी थे ।
24. विटामिन B7 का रासायनिक नाम है :
a. पाइरीडॉक्सिन
b. बायोटीन
c. फॉलिक अम्ल
d. साइनोकाबालामिन
सही उत्तर : बायोटीन
• विटामिन B6 का रासायनिक नाम-पाइरीडॉक्सिन
• विटामिन B7 का रासायनिक नाम-बायोटीन
• विटामिन B11 का रासायनिक नाम- फॉलिक अम्ल
• विटामिन B12 का रासायनिक नाम- साइनोकाबालामिन
25. भारतीय क्रिकेट में प्रथम टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन था:
a. लाला अमरनाथ
b. पंकज राय
c. वीनू माकंड
d. सी.के. नायडू
सही उत्तर : लाला अमरनाथ
• भारतीय क्रिकेट में प्रथम टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे ।
• उन्होंने 1933 ई. में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे ।
26. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैंच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन है :
a. कपिल देव
b. जसु पटेल
c. हरभजन सिंह
d. बी.एस. चंद्रशेखर
सही उत्तर : हरभजन सिंह
• अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैंच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह है ।
• उन्होंने 2001 ई. में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध कोलकता टेस्ट में हैट्रिक लिया था ।
• इरफान पठान ने 2006 ई. में पाकिस्तान के विरूद्ध करांची टेस्ट में भारत की ओर से दूसरी बार हैट्रिक लिया ।
27. प्रसिद्ध उपन्यास देवदास के रचयिता हैं :
a. शरदचंद्र चट्टोपध्याय
b. विक्रम सेठ
c. मंशी प्रेमचंद्
d. रवीन्द्र नाथ टैगेर
सही उत्तर : शरदचंद्र चट्टोपध्याय
• चर्चित उपन्यास देवदास के रचयिता शरतचंद्र चट्टोपध्याय है ।
• यह उपन्यास बांग्लाभाषा में लिखा गया है तथा इसका प्रकाशन 1917 ई. में हुआ था ।
28. अभिज्ञान शांकुतलम की रचना किसने किया था :
a. भास
b. कंबार
c. अश्वघोष
d. कालिदास
सही उत्तर : कालिदास
• अभिज्ञान शांकुतलम के रचयिता महाकवि कालिदास हैं ।
• इसमें राजा दुष्यंत तथा शकुंतला के प्रणय विवाह, विरह, प्रतयाख्यान तथा पुनर्मिलन की एक सुंदर कहानी है ।
29. भारत में स्थापित प्रथम बैंक कौन सा है :
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. ट्रेडर्स बैंक
c. स्टेट बैंक आफ इंडिया
d. बैंक आफ हिंदुस्तान
सही उत्तर : बैंक आफ हिंदुस्तान
• यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का प्रथम बैंक आफ हिंदुस्तान के नाम से 1770 ई. में कोलकता में स्थापित किया गया था ।
• यह बैंक विदेशी पूंजी के सहयोग से एलेक्जेंडर एंड कंपनी द्वारास्थापित किया गया था ।
30. मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है :
a. स्टेपीय (रकाव)
b. ह्यूमरेज ( प्रगण्डिका)
c. अल्ना ( अन्त: प्रकोष्ठिका)
d. फीमर (ऊर्विका)
सही उत्तर : फीमर (ऊर्विका)
• मानव शीर की सबसे लंबी अस्थि फीमर है । फीमर जांघ की हड्डी है
31. ‘ Times of India’ नामक मीडिया कंपनी की स्थापना किसने की थी :
a. बेनिट कोलमैन एंड कंपनी
b. ए.एच.हीलर
c. गोयनका
d. जी.डी. विड़ला
सही उत्तर : बेनिट कोलमैन एंड कंपनी
• Times of India’ ब्रिटिश शासन के दौरान बेनिट कोलमैन एंड कंपनीने 3 नवम्बर 1838 को बम्बई टाइम्स और जर्नल ऑफ़ कामर्स के रूप में स्थापित किया गया था ।
• 1861 ई. में में इसका वर्तमान नाम Times of India’रखा गया ।
• टाइम्स ऑफ इंडिया को मीडिया समूह बेनेट, कोलेमन एंड कम्पनी लिमिटेड के द्वारा प्रकाशित किया जाता है, इसे टाइम्स समूह के रूप में जाना जाता है, !
• इकॉनॉमिक टाइम्स, नवभारत टाइम्स (एक हिंदी भाषा का दैनिक), मुंबई मिरर, दी महाराष्ट्र टाइम्स (एक मराठी भाषा का दैनिक) का प्रकाशन टाइम्स समूह करता है।
32. 26 जून, 1975 के आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे :
a. वी.वी. गिरि
b. ज्ञानी जैल सिंह
c. फखरुद्दीन अहमद
d. इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : फखरुद्दीन अहमद
• अब तक भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा तीन बार की गई हैं :
i. प्रथम आपातकाल की घोषणा 26 अक्टूबर 1962 को
ii. द्वितीय अपातकाल की घोषणा 13 दिसंबर, 1971 को
iii. तीसरी आपातकाल की घोषणा 26 जून, 1975 के समय भारत के राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद थे ।
33. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था :
a. लार्ड इरविन
b. लार्ड माउंटबेटन
c. लार्ड वेवल
d. लार्ड लिनलिथागो
सही उत्तर : लार्ड लिनलिथागो
• भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के समय भारत के वायसराय लार्ड लिनलिथागो था ।
34. वर्ष 1780 ई. में भारत का प्रथम अंग्रेजी सामाचार पत्र कौन था :
a. The Calcutta Gazette
b. The Bengal Gazette
c. The Bengal Journal
d. The Bombay Herald
सही उत्तर :The Bengal Gazette
• भारत का प्रथम अंग्रेजी सामाचार पत्र The Bengal Gazette था जिसका प्रकाश्न 1780 ई. में हुआ था ।
• भारत में प्रथम सामचार पत्र निकालने का श्रेय जेम्स आगस्टस हिक्की को जाता है । कंपनी सरकार की आलोचना करने के कारण उनका प्रेस जब्त कर लिया गया था ।
35. सचिन तेंदूलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में प्रथम दोहरा शतक किसके विरूद्ध लगाया था :
a. दक्षिण अफ्रीका
b. न्यूजीलैंड
c. पाकिस्तान
d. इंग्लैंड
सही उत्तर :दक्षिण अफ्रीका
• भारतीय बल्लेवाज सचिन तेंदूलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध लगाया था ।
36. भारत में कुषाण वंश की स्थापना किसने की थी :
a. मनिंदर
b. वासुदेव
c. कुजुल कडफिसिस
d. कनिष्क
सही उत्तर :कुजुल कडफिसिस
• भारत में कुषाण वंश की स्थापना कुजुल कडफिसिस ने की थी ।
37. 1320 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठते हुए गाजी मलिक ने किस वंश की शुरूआत की थी :
a. गुलाम वंश
b. तुगलक वंश
c. लोदी वंश
d. इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :कुजुल कडफिसिस
• 1320 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठते हुए गाजी मलिक ने तुगलक वेश की स्थापना की थी ।
• गाजी मलिक को ग्यासुद्दीन तुगलक के नाम से भी जाना जाता है ।
38. ‘ सात पहाडि़यों का शहर’ के नाम से किस देश को जाना जाता है :
a. रोम
b. आयरलैंड
c. न्यूजीलैंड
d. नेपाल
सही उत्तर :रोम
• सात पहाडि़यों का शहर रोम को कहा जाता है ।
• रोम को प्राचीन विश्व की साम्राज्ञी, शाश्वत नगर, स्क्तवर्ण वैश्या, पोप का शहर, गतिमान शहर, रक्तवर्ण महिला, पश्चिम का बेबीलोन इत्यादि कई नामों से जाना जाता है ।
Also Read : GK Questions in hindi on wikipedia
39. खानवा की लड़ाई कब हुई थी :
a. 1526 ई.
b. 1527 ई.
c. 1528 ई.
d. 1529 ई.
सही उत्तर :1527 ई.
• खानवा की लड़ाई 1527 ई. में हुई थी ।
• यह लड़ाई मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर और मेवाड़ के शासक राणा सांगा के मध्य हुआ था । इस युद्ध में बाबर की जीत हुई थी ।
40. निम्नलिखित ग्रहों में कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है :
a. शुक्र
b. बृहस्पति
c. मंगल
d. पृथ्वी
सही उत्तर :बृहस्पति.
• सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रह का क्रम है : बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरूण व वरूण है ।
• सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह बुध है ।
• सूर्य से सबसे दूर ग्रह वरूण है ।
• सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है ।
Also Read : Current List of Cabinet Ministers of India 2024 of 18th Lok Sabha
41. मगध की पहली राजधानी निम्न में से कौन सी थी :
a. पाटलिपुत्र
b. वैशाली
c. राजगृह
d. चम्पा
सही उत्तर :पाटलिपुत्र
• मगध की पहली राजधानी राजगृह तथा दूसरी राजधानी पाटलिपुत्र थी ।
• सम्राट अजातशत्रु के उत्तराधिकारी उद्दयन ने मगध की राजधानी को राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित किया था ।
42. किसके शासनकाल में जजिया कर पुन: लगाया गया था :
a. अकबर
b. जहांगीर
c. औरंगजेब
d. हुंमायू
सही उत्तर :औरंगजेब
• औरंगजेब ने अपने शासनकाल के दौरान वर्ष 1679 ई. में जजिया कर पुन: लगाया गया था ।
• वर्ष 1564 ई. में अकबर द्वारा जजिया कर को समाप्त कर दिया गया था ।
• जजिया कर गैर मुस्लिमों से वसुला जाता था ।
43. भारत के सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के रिट (Writ) जारी कर सकते हैं :
a. 5
b. 6
c. 7
d. 4
सही उत्तर :5
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद32 (1) के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय 5 प्रकार के रिट जारी कर सकते हैं ।
i. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus)
ii. परमादेश (Mandamus)
iii. प्रतिषेध लेख (Prohibition)
iv. उत्प्रेषण (Certiorari)
v. अधिकार पृच्छा लेख (Quo-Warranto)
44. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कौन राष्ट्रीय नेता देश प्रिय के रूप में जाना जाता है :
a. चितरंजन दास
b. जतिन्द्र नाथ दास
c. बीरेंद्र नाथ
d. जतिंद्र मोहन सेनगुप्ता
सही उत्तर :जतिंद्र मोहन सेनगुप्ता
• स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय नेता के तौर पर जतिंद्र मोहन सेनगुप्ता को देशप्रिय के रूप में जाना जाता था ।
45. इडुक्की बांध किस नदी पर स्थित है :
a. कृष्णा नदी
b. कावेरी नदी
c. पेरियार नदी
d. महानदी
सही उत्तर :पेरियार नदी
• इडुक्की बांध केरल राज्य में पेरियार नदी पर निर्मित है । इस बांध की ऊंचाई 168.91 मीटर है ।
46. पाक जलडमरू मध्य भारत को किससे अलग करता है :
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. मालद्वीव
d. श्रीलंका
सही उत्तर :श्रीलंका
• पाक जलडमरू मध्य भारत को श्रीलंका से अलग करता है ।
• यह बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में पाक खाड़ी और दक्षिण पश्चिम में मन्नार की खाड़ी को जोड़ता है ।
• इस जलडमरू मध्य का नामाकरण ब्रिटिश राज्य के दौरान मद्रास प्रेसीडंसी के गवर्नर रॉबर्ट पाक के नाम पर पड़ा है ।
• इसकी चौड़ाई 53-80 किलोमीटर है ।
47. अंग्रेजों ने निम्न में से कौन सा किला पहले बनवाया ।
a. फोर्ट विलियम
b. फोर्ट सेंट जॉर्ज
c. फ्रांट सेंट जॉन
d. फोर्ट सैंट डेविड
सही उत्तर :फोर्ट सेंट जॉर्ज
• सेंट जॉर्ज फोर्ट को ईस्ट इंडिया कंपनी ने सन् 1644 ई. में फ्रांसिंस डे ने बनवाया था ।
• सेंट जॉर्ज किला चेन्नई का एक महत्वपूर्ण आकर्षण केंद्र है । ईस्ट इंडिया कंपनी का यह किला व्यापारिक केंद्र था ।
• सेंट जॉर्ज किला अँगरेजों द्वारा भारत में बनवाया गया सबसे पुराना चर्च माना गया है ।
• इस किले में वर्तमान में तमिलनाडु विधायी विधानसभा और अन्य आधिकारिक भवन हैं ।
48. सोडियम को कैरोसीन में इसलिए रखा जाता है :
a. इससे वह ताजा रहता है ।
b. हवा में वह बदरंग हो जाता है
c. इससे वह बाष्पीकरण से बचता है ।
d. यह हवा में जलता है
सही उत्तर :यह हवा में जलता है
• सोडियम अत्यंत सक्रिय तत्व है जिसके कारण यह मुक्त अवस्था में नहीं मिलता है ।
• सोडियम अत्यंत अपचायक (reductant) होता है। इसी क्रियाशीलता के कारण इसे निर्वात या तैल में रखा जाता है ।
• जल के साथ क्रिया कर विस्फोट के साथ हाइड्रोजन मुक्त करता है ।
• वायु के साथ क्रिया कर पीली लपट के साथ जलकर सोडियम आक्साइड (Na2O) तथा सोडियम परआक्साइड (Na2O2) का मिश्रण बनाता है।
• इंग्लैंड के वैज्ञानिक सर हम्फरी डेवी ( Sir Humphry Davy ) ने 1807 ई. में तरल सोडियम हाइड्राक्साइड के वैद्युत अपघटन द्वारा सर्वप्रथम सोडियम तत्व का निर्माण किया था ।
49. मोनोजाइट निम्न में से किसका अयस्क है :
a. टैटेनियम
b. जिरकोनियम
c. लौह
d. थोरियम
सही उत्तर :थोरियम
• थोरियम की खोज 1829 ई. में नार्वेजियन केमिस्ट मोर्टन थ्रैन एस्मार्क द्वारा की गई थी तथा स्वीडिश केमिस्ट जोन्स जैकब बेरज़ेलियस ने इसकी पहचान की थी एवं जिन्होंने इसका नाम थोर के नोर्स देवता थोर के नाम पर रखा था ।
• थोरियम का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत मोनेज़ाइट (monazite) है ।
50. 1954 तक पांडिचेरी किसके अधीन था :
a. ब्रिटिश औपनिवेशन शासन के
b. पुर्तगाली औपनिवेशक शासन के
c. फ्रेंच औपनिवेशक शासन के
d. जापानी औपनिवेशक शासनक के
सही उत्तर :फ्रेंच औपनिवेशक शासन के
• 1954 तक पांडिचेरी फ्रेंच औपनिवेशिक शासन के अधीन था । 1956 में फ्रांस की सरकार के साथ हस्ताक्षर संधि पर भारत द्वारा हस्ताक्षर किया गया जिसके परिणाम स्वरूप भारत ने चंद्रनगर, माहे, यानम और कराइकल जो फ्रांसीसी उपनिवेश थे, इन सभी को मिलाकर संघ राज्य क्षेत्र पांडिचेरी का गठन किया गया ।
• 20 सितंबर 2006 को पांडिचेरी का नाम बदलकर पुदुचेरी कर दिया गया, पुदुचेरी का नाम पांडिचेरी के सबसे बड़ा जिला पुदुच्चेरी के नाम रखा गया है ।
• पुदुच्चेरी मूलतः 4 अलग-अलग जिलों से मिलकर बना है, जो निम्नवत है :
• पुदुच्चेरी शहर(बंगाल की खाड़ी) व कराईकल (तमिलनाडु) में स्थित है ।
• कराईकल, तमिलनाडु से घिरा है ।
• यानम , बंगाल की खाड़ी (आन्ध्र प्रदेश) में स्थित हैं ।
• माहे (केरल) अरब सागर में स्थित है।
Also Read : GK Questions in hindi on wikipedia
51. वसंत विषुव (Spring Equinox) होती है :
a. 23 सितंबर को
b. 21 मार्च को
c. 21 दिसंबर को
d. 13 जनवरी को
सही उत्तर :21 मार्च को
• 21 मार्च तथा 23 सितंबर को पृथ्वी पर सर्वत्र दिन और रात बराबर होते हैं जिसे क्रमश: वसंत विषुव (Vernal Equinox) एवं शरद विषुव (Autumnal Equinox) कहते हैं ।
• विषुव पृथ्वी का वह स्थित है, जब सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर लंबवत पड़ती है और पृथ्वी पर सर्वत्र दिन एवं रात बराबर होते हैं ।
Also Read : Current List of Cabinet Ministers of India 2024 of 18th Lok Sabha
- Also See : Amazon Special Edition Spin win Quiz Answer
- Also See : Dainik Bhaskar Family Quiz Answer (Every Sunday)
- Also See : In which country would you find the pyramids of Giza?
- Also See : Amazon Special Edition Quiz Answers
- Also See : Amazon Special Edition Jackpot Quiz Answer